वन भूमि में चल रही थी जुताई, आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त

कवर्धा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं वन अपराध पर नियंत्रण करने के आदेश दिए गए हैं।

इसी के तहत 2 जुलाई को वन मंडल अधिकारी कवर्धा के निर्देशन और उप वनमंडलाधिकारी सहसपुर लोहारा के मार्गदर्शन में कवर्धा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के परिसर मोतिमपुर में बीट ऑफिसर युधिष्ठिर साहू, कन्हैया लाल यादव एवं सुरक्षा श्रमिक द्वारा दोपहर 3 बजे गश्त की जा रही थी। वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के परिसर मोतिमपुर में गश्त करते समय पाया गया कि ट्रैक्टर कक्ष क्रमांक 291 में जुताई कर रहा था। मौके पर ही ट्रैक्टर को पकड़ा गया। पूछताछ में पाया गया कि श्रीमती रामुन्दा बाई पति स्व. गोकुल यादव, उम्र 60 वर्ष, ग्राम भादुटोला और अन्य दो साथियों ने वन क्षेत्र में अवैध रूप से बलात प्रवेश कर अतिक्रमण के उद्देश्य से जोताई की थी। अपराधियों ने वन अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ग एवं धारा 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20042/12 दिनांक 02/07/24 पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग के अमला द्वारा महिंद्रा ट्रैक्टर (मॉडल ठ 275) रंग लाल को सुपुर्द में ले कर जप्त किया गया। जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि वन विभाग अवैध अतिक्रमण और वन अपराध पर सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वन क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सभी संबंधित अधिकारी सतर्क हैं और त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।

Exit mobile version