कबड्डी और फुटबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सीतापुर विधानसभा के अलग अलग ब्लाक पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सरगुजा @ रमजान खान। सीतापुर विधानसभा के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला। , प्रदेश के खाद्य मंत्री व स्थानीय विधायक अमरजीत भगत के निर्देशानुसार सीतापुर विधानसभा के अलग अलग ब्लाक पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं खेल महोत्सव का आगाज आज से सभी ब्लाक में शुरू हो गया है। इस खेल की अध्यक्षता सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अदित्य भगत कर रहे है। वहीं आज कबड्डी, फुटबॉल के खिलाड़ियों ने सीतापुर के अलग अलग ब्लाक में अपनी प्रतिभा दिखाई है

खेल महोत्सव आज से शुरू हो गया जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, खो-खो, कबड्डी जैसे खेल खेले जाएंगे और ब्लॉक लेवल से चयनित टीम सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड में फाइनल मैच खेलेगी और विजेता टीम को 50000 रू नगद व शील्ड दिया जाएगा और उपविजेता को 25000 रुपये की इनामी राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इस खेल महोत्सव कि ख़ास बात यह है कि इसमें बिना एंट्री फीस के खेल में भाग लेकर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है और यह सीतापुर विधानसभा में पहली बार हो रहा है आज सीतापुर मैनपाट बतौली जैसे इलाके में खेल महोत्सव का शुभारंभ कर दिया गया है।

Exit mobile version