हमर प्रदेश/राजनीति
जोबा ग्राम में पौध पाठशाला कार्यक्रम, कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया रुद्राक्ष पौधा का रोपण
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद कलेक्टर के पहल पर जिला मुख्यालय के नजदीक जोबा ग्राम में प्रशासन ने पौध पाठशाला विकसित करने का कार्यक्रम किया, जहां से छात्रों को ए फॉर.. एवोकाडो, बी फॉर.. बॉटल पाम, सी फॉर.. चेरी सिखाया गया है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने यहां पर रुद्राक्ष के पौधे लगाकर इसकी शुरुवात किया। यहां 5 एकड़ रकबे पर सजावटी, ईमारती, फलदार, ओषधीय, मसाले व लता समेत 212 प्रजाति के 2600 पौधों का रोपण किया गया है। प्रशासन का दावा है की इस पाठशाला से पर्यावरण को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही स्कूली छात्रों को पौधों की विस्तृत व प्रत्यक्ष जानकारी एक प्रयोगशाला की भांति मिलने लगेगी।