जांजगीर-चांपा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 24 अगस्त को प्रातः 11 बजें से 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक शाही एक्सपोटर्स प्राइवेट लिमिटेड स्कील डेव्हलपमेंट रायपुर द्वारा मोबिलाइजर एवं एस.ओ.एम. ट्रेनर के पदों पर भर्ती की कार्यवाही कि जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक एव एस.ओ.एम. ट्रेनर के लिये डिप्लोमा आई.टी.आई., डिप्लोमा इन फैशन, कटिंग एण्ड सेविंग, कस्टम डिजाईन रखा गया है। कंपनी द्वारा वेतनमान 12 हजार रूपए से 14 हजार रूपए एवं एसेन्टिव निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदक, आवेदिका का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ रहेगा। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय जॉजगीर-चांपा से संपर्क कर सकते है।