जशपुरनगर। रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 23 जून 2023 को 58 पदों हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जशपुर के द्वारा 58 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत डेवलपमेंट मैनेजर के 08 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं सलाहकार के 50 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उतीर्ण निर्धारित है।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 23 जून को सुबह 11 बजे से समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।