जिला रोजगार कार्यालय में 14 जुलाई को प्लसेमेंट कैंप का होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा @ मनोज शर्मा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 14 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जांजगीर में एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड अनूपपुर मध्यप्रदेश द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों की कार्यवाही की जायेगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी 12वी एवं स्नातक रखी गई है।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा वेतनमान 12 हजार से 27 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम लाइफ-प्लस जांजगीर द्वारा ग्रामीण क्षेत्री9 एजेंट शहरी क्षेत्रीय एजेंट एवं सामान्य एजेंट के 100 पदों पर भर्ती की जायेगी। उक्त पद हेतु निर्धारित योग्यता 10 वी 12 वी निर्धारित किया गया है। मासिक वेतन 5 हजार से 6 हजार एवं कमीशन रखा गया है। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।