जनपद पंचायत सारंगढ़ में 28 अगस्त को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, विभिन्न पदों पर मिलेगा भर्ती का अवसर

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला प्रशासन द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष सारंगढ़ में 28 अगस्त को सुबह 10 बजे किया गया है। योग्यताधारी युवक – युवतियां समस्त प्रमाण पत्र के ओरिजनल दस्तावेजों के साथ इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। नियोक्ता कंपनी वेदांता कोरबा द्वारा इस कैंप में वेल्डर और सिलाई मशीन ऑपरेटर पद के लिए योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। फिटर, होटल प्रबंधन और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। सोलर टेक्नीशियन पद के लिए योग्यता आईटीआई होना चाहिए। इन सभी पदों के लिए प्रतिमाह वेतनमान दस हजार से 12 हजार होगा। रायपुर के नियोक्ता कंपनी द्वारा सेल्स ऑफिसर पद के लिए योग्यता 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए। प्रतिमाह वेतनमान 10000 से 14000 प्रतिमाह होगा। इसके लिए आयु सीमा 22 से 35 वर्ष होनी चाहिए। सेल्स ऑफिसर का कार्य क्षेत्र खरसिया, सक्ती, डभरा और चंद्रपुर होगा।

Exit mobile version