हमर प्रदेश/राजनीति
धमतरी में 23 जून को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 46 पदों पर होगी भर्ती
धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 23 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला कार्यालय के समीप स्थित कंपोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय के कमरा नंबर 45 में किया जायेगा।
उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में नियोजक द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और 2 पासपोर्ट फोटो के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने कहा है।