हमर प्रदेश/राजनीति
धमतरी में 8 सितंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प
धमतरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भटगांव (धमतरी) में आगामी 8 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य, आईटीआई भटगांव ने बताया कि निजी संस्था द्वारा आईटीआई पास युवाओं को एप्रेटिंसशिप आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट में शामिल होने के इच्छुक फिटर, विद्युतकार वेल्डर में आईटीआई, दसवीं, बारहवीं की अंकसूची, आईडी प्रूफ की मूल और छायाप्रति एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटगांव में उक्त तिथि को सुबह 10 बजे से उपस्थित हो सकते हैं।