प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 14 जुलाई को

मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, युवाओं को रोजगार का मिलेगा सुनहरा मौका

मोहला। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले में 14 जुलाई को जनपद पंचायत मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी के कार्यालय परिसर में बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील किया गया है कि बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर भविष्य उज्जवल करें। 14 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडग़ांव तथा सिपेट रायपुर द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव द्वारा दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं 18 से 20 वर्ष आयु निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता में पंजीकृत युवाओं के अलावा अन्य आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version