कवर्धा। थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप CG09JD5670 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार लगभग 25 लोगो में से 15 की मौत हो गई है। मरने वालों में 14 महिला और 1 पुरुष शामिल है। ये सभी शिवमहरा के रहने वाले थे। पिकअप सवार तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे और वापस हो रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल को रवाना हुई है।
वहीं इस दुर्घटना पर उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने शोक जताया है। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा : कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है