कबीरधाम। जिले में 11 अगस्त को एक और बड़ा पिकअप हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोरमदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, 20 से अधिक लोग पिकअप में सवार थे। सिंगल रोड पर तेज रफ्तार से भाग रहे पिकअप पलटकर दूर खेत में जा गिरी। पिकअप के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। महिलाएं चीखती-चिल्लाती और दहाड़ें मारकर रोती दिखीं।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि, श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे। पिकअप सवार श्रद्धालु, बेमेतरा जिले के ग्राम किरकी के रहने वाले थे। भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव के पास यह हादसा हुआ। पलटने के बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया। भोरमदेव थाने की पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।