चुनाव से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें क्या हैं आपके शहर में कीमत

न्युज डेस्क। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम का संशोधन किया जाता है। इस दौरान ईंधन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है जबकि, समान भी रह सकती है। हाल ही में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। 14 मार्च 2024 को ईंधन के दाम घटे हैं, लेकिन 16 मार्च, शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शहरपेट्रोल के दामडीजल के दाम
नोएडा96.6589.76
गाजियाबाद96.5889.75
गुरुग्राम97.1890.05
लखनऊ96.5789.76
आगरा96.6389.57
मथुरा96.3589.61
मेरठ96.5689.74
जयपुर108.4893.69
प्रयागराज97.1790.64
वाराणसी96.8990.64
अयोध्या97.0390.22
कानपुर96.7190.13
पटना105.1892.04
  1. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये और डीजल के दाम 87.62 रुपये है।
  2. मुंबई में पेट्रोल के दाम 104.21 रुपये और डीजल के दाम 92.15 रुपये है।
  3. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94रुपये और डीजल के दाम 90.76 रुपये है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये और डीजल के दाम 92.34 रुपये है।
Exit mobile version