मतदाता सूची में संशोधन की अवधि बढ़ाई गई, 11 सितंबर तक कर सकते है दावा आपत्ति
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विषय पर चर्चा करने आज एस डी एम देवभोग एवम बिंद्रनवागढ़ विधान सभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अर्पिता पाठक ने अपने कार्यलय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक ली ।
इस विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य के लिए अब तक प्राप्त कूल आवेदनों की जानकारी दलों को देते हुए सुश्री पाठक ने बताया कि,विभिन्न प्रारूप के अब तक कुल 20 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।जिसमे सर्वाधिक 10 हजार आवेदन प्रारूप 6 यानी मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के हैं।प्रारूप 7 यानी नाम काटने के लगभग 4500आवेदन,त्रुटि सुधार व स्थान परिवर्तन के 4100 आवेदन प्राप्त हुए थे।प्रारुप 9, 10, 11, 11अ, 11ब की सूची भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों कि साथ साझा किया गया। ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वेन की जानकारी दी गई, दिव्यांग मतदाताओं की चिन्हांकन एवं उनकों उपलब्ध कराने वाली सुविधाओं की जानकारी बताई गई। उक्त बैठक में विधानसभा स्तरीय सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
11 सितंबर तक कर सकेंगे दावा आपत्ति_ एसडीएम पाठक ने बताया कि,मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए पहले 31 अगस्त तक दावा आपत्ति की तिथि निर्धारित थी,निर्वाचन आयोग ने इसे बढ़ा कर अब 11 सितंबर तक कर दिया है।इससे अब वंचित लोगो को एक और अवसर मिलेगा।पाठक ने कहा की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका सकारत्मक प्रभाव भी दावा आपत्ति में देखने को मिल रहा है।