20 august ka rashifal : इन राशियों के जातकों की हो सकती है इच्छा पूरी, पढ़ें अन्य राशिफल

वृष
आज का दिन आपके लिए किसी सोचे समझें काम को पूरा करने के लिए रहेगा और आपको व्यर्थ के झगड़े और झंझटों से दूर रहना होगा। परिवार में लोगों को आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो उन्हें आपको दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय आप अपने आंख और कान खुले रखें, नहीं तो आप कहीं गलत दस्तखत कर सकते हैं।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आप कुछ नया कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने के कारण आप किसी सरप्राईज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

मेष
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी संपत्ति संबंधी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें और जो लोग नौकरी या फिर अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी दे सकती है। व्यावसायिक योजनाओं का आप पूरा लाभ उठाएंगे।

कर्क
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा और जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने किसी परिजन के घर दावत कर जा सकते हैं, लेकिन आप किसी की मदद के लिए तुरंत आगे आएंगे। लोगों से आपका कोई संपत्ति संबन्धित विवाद हो सकता हैं। यदि आप बिजनेस की किसी योजना के लिए धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।

सिंह
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई सहयोगी आपको अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि हो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती हैं। आप यदि किसी नए वाहन को अपने घर लाने की सोच रहे थे, तो अभी उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी।

कन्या
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है, जिससे आपको शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। आपको व्यवसाय में यदि कोई हानि उठानी पड़ी, तो उससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग काम का बोझ बढ़ने से परेशान रहेंगे। आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई गलत निर्णय नहीं लेना है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

तुला
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निवेश के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका यदि जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी और परिवार में किसी अपने के व्यवहार के कारण आपको समस्या होगी और कोई खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है। किसी सदस्यों को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आपको भाई या बहन के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी परिजन से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेगी।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। किसी वाद विवाद से आप दूर रहें। आपको अपने आसपास में हो रहे किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। घर में आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं। आपको संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने के लिए योजनाएं बनानी होगी। आपकी अपने किसी पुरानी मित्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

धनु
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। व्यापार में या फिर नौकरी में यदि आपके किसी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। माता-पिता को कहीं ले जाने की योजना बना सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने के लिए रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आपको समस्या होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर आज अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आप अपने कुछ आवश्यक कामों में ढ़ील देने से बचें।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ की चिताओं में पड़ने से बचने के लिए रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यवसाय में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। यदि आप किसी से धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के करियर को लेकर आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा, लेकिन फिर भी आप कोई अहम निर्णय जल्दबाजी में ना लें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें। आपको आज परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

मीन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे और परिवार में सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपके जीवनसाथी से कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी। आपको अपने किसी मित्र के साथ मिलकर किसी नए काम की शुरुआत करने को मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी इच्छा भी पूरी होगी।

Exit mobile version