शव दफनाने और धर्म परिवर्तन के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

कांकेर @ धनंजय चंद। मामला कांकेर जिले के पखांजुर का है, जहाँ कुछ दिन पहले गांव में बिना जानकरी के शासन द्वार एक अलग समुदाय के शव को गांव में दफनाने को ले कर गांव वालों ने इनका विरोध किया फिर गांव वालों ने शव को गांव से हटाकर दूसरे जगह रखने की मांग की जिसके चलते शासन ने गांव वालों की कुछ मांग मान ली थी पर जब कुछ दिन बाद शासन द्वरा जो आश्वासन दिया था, उसका पालन नही होने पर नाराज ग्रामीणों ने सर्व समाज के साथ एसडीएम कार्यलय का घेराव किया और जमकर शासन के विरोध प्रदर्शन किया। साथ सरकार पर धर्म परिवर्तन का आरोप भी लगया जिसमे मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री के साथ सर्व समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version