रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
आतिशबाजी की गूंज घरों घर दिये और लाइट से हुए रोशन
बैलाडीला। बैलाडीला में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा मनाया। आतिशबाजी की गूंज घरों घर दिये और लाइट से रोशन हुए,
वही बेच्चों ने घरों के सामने बनायीं रंगोली। लक्ष्मी पूजा के लिए बाज़ारो में भी भारी भीड़ देखने को मिला।
आज गोवर्धन पूजा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक राउत लोगों के द्वारा किया गया, जिसमें नगर के लोगों में भारी उमंग देखा गया।
नगर के गली चौक चौराहों में लोगों के द्वारा आतिशबाजी की गयी, वही बंगिया समाज के द्वारा काली पूजा मध्य रात्रि से प्रारम्भ किया गया, जो सुबह 5 बजे तक होता रहा।