पीने के पानी के लिए लोग परेशान, सालों से नहीं मिलता लोगों को नल से पानी
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 बंगाली कैंप में कई सालों से लोगों को पीने के पानी को लेकर हैंडपंप या कुएं का सहारा लेना पड़ता है। वार्ड क्रमांक 4 बंगाली के में कई सालों से पीने का अपनी सुविधा नहीं है।
वार्ड वासियों का पार्षद के ऊपर आप शिकायत के बावजूद भी नहीं देते ध्यान लोगों का कहना है, कि हम पार्षद के घर में जाकर नगर पालिका जाकर कई बार शिकायत लिखित में भी दे चुके हैं, उसके बाद भी पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष इस और कोई ध्यान नहीं देते हैं।
सुबह 6:00 से लेकर 6:30 तक पीने के पानी आने का समय है, लेकिन नाल में पानी बिलकुल नहीं आता है। अगर देखा जाए तो एक बाल्टी पानी भी भरना मुश्किल हो जाता है ऐसे में हम लोगों को बोरिंग या फिर कुएं का सहारा लेना पड़ता है। जिसको लेकर हम लोगों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय एवं वार्ड पार्षद अमृत टंडन से कई बार शिकायत कर चुके हैं।
पार्षद अमृत टंडन का कहना है कि मेरे वार्ड में पूरी तरह से जल की आपूर्ति की जाती है एवं साफ-सफाई पर ध्यान रखा जाता है और जिस जगह की बात हो रही है, उसे जगह पर जल्द ही पानी की सुविधा कर दी जाएगी।