कीचड़ भरे नेशनल हाईवे 130-सी पर फिर लोगों और स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कत, शासन प्रशासन नहीं ले रही सुध
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
देवभोग। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130 देवभोग थाना से फोकटपारा जाने वाला मार्ग की डगर पूरी तरह से कच्ची है। अब दो तीन दिनों की बरसात ने इस सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ कर दिया। लेकिन निर्माण धीमा होने की वजह से जगह जगह यह मार्ग कच्चा है। मिट्टी डालकर छोड़ दी गई, जिस पर पत्थर या कंकरीट की सड़क नहीं बनाई। अब बारिश हुई तो सड़क पर कीचड़ फैल गया। कीचड़ होने के बाद यह सड़क किसी खेत की तरह दिखाई देने लगी, मानों धान की रोपाई के लिए किसी किसान ने खेत तैयार किया हो।
सोमवार की देर शाम से ही इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। बुधवार को दिनभर बूंदा बांदी बारिश हुई तो हालात और बद्तर हो गए। सड़क पर वाहनों का आलम ये था कि अगले पहिए कहीं ओर चल रहे थे जबकि वाहनों का पिछला हिस्सा फिसलन की वजह से कहीं ओर को जा रहा था, जान जोखिम में डालकर लोग अपने निजी कार्य के लिए आ रहे हैं, साथ ही स्कूली बच्चों भी स्कूल जा रहे हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज देवभोग क्षेत्र के लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आगे देखने वाली बात है की इस ठेकेदार की लापरवाही तथा भ्रष्टाचार के ऊपर शासन प्रशासन किया कार्यवाही करती है।