शांति समिति की हुई बैठक, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार
रीवा @ सुभाष मिश्र। रीवा डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी आने वाले ईदुल अजहा बकरीद का त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं । उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनायी रखी जाये ।
उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान मुख्य ईदगाह घोघर एवं सभी नमाज स्थलों तथा मस्जिदों के आसपास एवं उनसे संबंद्ध मार्गों तथा नाली की सफाई कराकर कीटनाशक का छिड़काव करें। प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग मशीन से छिड़काव किया जाये । खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाये । घोघर स्थित ईदगाह में प्रकाश के लिए चारों तरफ हैलोजन लाइट लगाये। पहुंच मार्गों की सफाई एवं धुलाई करें। पेयजल हेतु नमाज स्थल में पानी के टेंकर रखें जाय। कब्रिास्तान में सुगम यातायात के लिए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाये । डिप्टी कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि दोपहर में पानी की सप्लाई करें। बकरीद के दिन अवाद विद्युत प्रदाय करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान परिसर की पर्याप्त सफाई करें।
मऊगंज के एडिशनल एसपी विवेक लाल ने निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या पुलिस बल तैनात किया जायेगा। बैठक में एसडीएम अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश कुमार शुक्ला सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।