छत्तीसगढ़
32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में पटवारी एक बार फिर काम बंद कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है, जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में जिले के 7 तहसील में 170 हल्का को संभाल रहे 95 पटवारी अपने 32 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से खेती–किसानी सहित नामांतरण जैसे कामों को लेकर पहुंचे लोगों को भटकना पड़ रहा है, पटवारियों ने ऑनलाइन भुइंया में हो रही गंभीर समस्याओं के निराकरण नहीं होने सहित अपने मांगो को गिनाते हुए ग्राउंड में काम करने के दरम्यान संसाधन की कमी के चलते आने वाले व्यवहारिक दिक्कतो को गिनाया, राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल में चले जाने से विभागीय कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गई है।