राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई। इसे लेकर लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई।

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसके चलते राहुल गांधी के संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया था। राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड सीट से जीत हासिल की थी।

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके अगले दिन यानी 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. अब 137 दिन बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई।

Exit mobile version