रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी में पिछले तीन दिनों से तालाबंदी कर रहे है। स्कूल के पालकों ने शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया है, जिसके चलते वहां पढ़ने वाले बच्चों की त्रैमासिक परीक्षाएं भी रुक गई हैं। तो वही दूसरी तरफ बच्चे नदी में मछली पकड़ते हुए नजर आए, इस दौरान स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है और बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
पालकों की मांग है कि स्कूल में शिक्षक की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रह सके। पालकों का कहना है कि हम विगत डेढ साल से शिक्षक की मांग कर रहे पर इतने लंबे समय से शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, और अब त्रैमासिक परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इसके चलते उन्होंने मजबूर होकर स्कूल में ताला लगा दिया है। इस गंभीर स्थिति के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। स्कूल के बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस समस्या का समाधान निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। वही स्कूली बच्चे गांव के नदी में मछली पकड़ते हुए नजर आए जब हमने बच्चो से बात किया तो बच्चो ने स्पष्ट तोर पर कहा की उनके परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ा है, जिसके कारण वे आज मछली पकड़ने आ गए हैं, अब देखना होगा ये बच्चे कब तक स्कूल पहुंचकर अपना भविष्य गढ़ेंगे।