गरियाबंद जिले में वन्यप्राणियों की दस्तक से लोगों में दहशत

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने फिर दिखा तेंदुआ।
बीती रात लोगों ने मोबाइल पर बनाया तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो।
तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल।


जहां दिखा तेंदुआ वहां लग रहा अस्थाई तौर पर साप्ताहिक बाजार।
रिहायशी इलाके में लगातार तेंदुए की मौजूदगी बरकरार।
दिन–रात वन अमला कर रहा निगरानी।
नगरवासियों की मांग पर अलग–अलग जगहों पर विभाग लगा रही पिंजरा।

Exit mobile version