ट्रेन से गिरकर पण्डो युवक की मौत, आठ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पीपरपान के वार्ड नंबर 01 बीच पारा थाना सनावल निवासी बिल्केश्वर पण्डो पिता गनसु पण्डो उम्र लगभग 45 साल जो दिल्ली जाने के लिए दो दिन पहले ये सोच कर घर से निकाला था कि कोई काम कर अच्छे खासे पैसे कमाऊं, जिससे घर का भरण पोषण अच्छे से हो सके l लेकिन बाहर जाकर कमाने का सपना सिर्फ एक सपना ही रह गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्केश्वर पण्डो का दिल्ली जाने के क्रम में टुंडला रेलवे स्टेशन में ट्रेन के चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई है l मृत्यु की खबर रेलवे पुलिस ने बिल्केश्वर के परिजनों को दी थी। इधर मौत के खबर सुनते ही परिवार वालों में दुखों का पहाड़ टूट गया है l घटना के सूचना उपरांत परिजन किसी तरह कर्ज लेकर उत्तरप्रदेश के टुंडला गए और आज उनका अंतिम संस्कार गांव में किया जायेगा। राष्ट्रपति के दतक पुत्र कहे जाने वाले विल्केश्वर पण्डो के मौत के बाद आठ बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अब देखने वाली बात होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का सहयोग प्रदाय किया जाता है या नहीं l