पंडरिया विधायक भावना बोहरा जनता के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की

कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रही हैं। वहीं विभिन्न वार्ड में जनसंपर्क के माध्यम से जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहीं हैं। शुक्रवार को भावना बोहरा ने पंडरिया के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया।

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य हैं, क्योंकि इसके लिए जनता ने हमें एक जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है। ऐसे में उनसे संवाद करना और उनकी समस्याओं से अवगत होना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जनसंपर्क एवं जनसंवाद बहुत ही आवश्यक है। आज हमने पंडरिया नगर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में निवासरत जनता से मुलकात की है और उनसे प्राप्त सुझावों को अमल में लाने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। अगर हमें क्षेत्र का विकास करना है तो उसके लिए जनता के बीच जाकर वहां की समस्याओं से अवगत होना बहुत ही आवश्यक है। विकास कार्यों की गुणवत्ता, जनता की सुविधाओं का विस्तार, निर्माण कार्यों की गति जैसे बहुत से कार्य हैं जिनका निरिक्षण करने के साथ ही क्षेत्र की कमियों को जानना भी महत्वपूर्ण है और उन कमियों को दूर करने का संयुक्त प्रयास ही क्षेत्र को तरक्की एवं उन्नति की ओर ले जाता है।

उन्होंने कहा कि इससे जनता एवं जनप्रतिनिधि के बीच एक बेहतर सामंजस्य बनता है, जनता बेझिझक अपनी बातों को रख पाते हैं और हमें भी अपने कर्तव्यों को निभाने में सहयता मिलती है। ये संयुक्त प्रयास ही बेहतर परिणाम लेकर आते हैं, जिससे जनता अपने परिवार की भांति अपने हर सुख-दुःख और समस्याओं को हमसे साझा करते हैं। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता का भी भरपूर स्नेह मुझे मिलता है, इससे मुझे भी प्रोत्साहन मिलता है कि जितना स्नेह वो मुझे दे रहें हैं उससे अधिक मैं उनकी सेवा कर सकूँ। उनके सुख-दुःख की सहभागी बन सकूँ, उनकी सुविधाओं के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर सकूँ, यही मेरी प्राथमिकता है। मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा की मैं पूरे पंडरिया विधानसभा की जनता के बीच जा सकूँ और उनके समस्याओं का समाधान कर सकूँ।

Exit mobile version