छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाहमर प्रदेश/राजनीति
पामगढ पुलिस ने चार युवकों के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा किया जप्त
जांजगीर चाँम्पा। पामगढ पुलिस व सायबर सेल की टीम ने चार युवकों के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है। पामगढ पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी की एक लगजरी कार मे चार युवक उड़ीसा से गांजा ला रहे है। जिले मे खापाने के फ़िराक मे थे।
इस दौरान मुखबिर ने मामले की सुचना पुलिस को दी, पुलिस टीम घेरा बंदी कर चार युवको को पकड़ा है। पकडे गए सभी युवक ग्राम ससहा और बोरसी गांव के है। जो सेमरिया गांव के पास पकडे गए है। बताया जा रहा है की ससहा क्षेत्र मे बड़ी तादात मे गांजा तस्कर सक्रिय है जो उड़ीसा क्षेत्र से गांजा ला कर अपने क्षेत्र मे खापाते है। पुलिस को इनका इंतजार था जैसे युवक कार मे अपने क्षेत्र की ओर मूड रहे थे तभी चारो आरोपियों को पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तब बोरी मे भारी मात्रा में गांजा प्राप्त हुआ हैं।