पाकिस्तानी टीम को लगा झटका, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने पद से दिया इस्तीफा
स्पोर्ट डेस्क। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बहुत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। खिलाड़ियों के बीच के बीच आपसी झगड़े और दो खेमों में बंटे होने की खबरें सामने आई थीं, इस बीच पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठा रहे थे। इसी बीच पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पीसीबी की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।
पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने सोमवार को विश्व कप 2023 के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए थे। जियो न्यूज के मुताबिक इंजमाम ने एक बयान में कहा है कि लोग बिना रिसर्च के बोलते हैं। मुझ पर सवाल उठाए गए इसलिए मैंने फैसला किया कि बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैनेजमेंट कंपनी को पीसीबी के साथ रजिस्टर किया गया है, जिसमें इंजमाम उल हक भी कथित तौर पर भागीदार हैं। इस कंपनी के साथ कई बड़े खिलाड़ी जुड़े हुए हैं, जैसे मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का नाम शामिल बताया जा रहा है। यही वजह है कि सवाल उठाए गए कि मुख्य चयनकर्ता एक ऐसी कंपनी का भागीदार है जो खिलाड़ियों को अनुबंध दिलाने में शामिल है।