हमर प्रदेश/राजनीति
साप्ताहिक बाजार रेंगाडंडी में पखांजूर पुलिस चलाया जागरूकता अभियान
कांकेर @ धनंजय चंद। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधिकारी प्रशांत शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुजूर के मार्ग दर्शन पर आज पखांजूर रेंगाडंडी साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गांव में किसी प्रकार के कोई महिला सम्बंधित अपराध, बाल सम्बंधित अपराध होने पर थाना को तत्काल सूचित करने समझाया । साथ ही गांव मे कोई संदेही व्यक्ति घूमने पर सूचित करने,साइबर अपराध से बचने ,यातायात नियमों का पालन करने, मोटर साईकल चलाते समय हेलमेट पहनने ग्रामीणों को समझाईश दी गई ।