VIRAL NEWS
पखांजूर वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, बड़ी संख्या में सागौन लकड़ी जब्त, आरोपी वाहन चालक फरार
कांकेर @ धनंजय चंद। पखांजूर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली। विभाग ने लगभग 2 घन से भी अधिक माल पकड़ा है , इस पूरे घटना में आरोपी वाहन चालक फरार है। दरअसल माल से भरी पिकअप गाड़ी परिवहन करते वक्त पी व्ही 131के पास पिकअप वाहन पलट गई, जिसके बाद वाहन चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला। जिसके पश्चात वन विभाग की टीम जब गस्त पर निकली, तो वहां पर भारी तादाद में वाहन में सागौन से भरी लकड़ी पड़ी मिली। इस मामले पर रेंजर सचदेव सिंह ठाकुर ने कहा मामले की जांच जारी है, उचित कार्यवाही की जाएगी।