कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में भटकते हुए हाथी पीव्ही 80 हरिदासपुर गांव पहुँच गया है। ग्रामीणों को गांव के पास हाथी घूमते दिखाई दिया। .ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी की तलाश में भटकते हुए हाथी गांव पहुंचा है।
मामला बांदे वन परिक्षेत्र पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत का है। दरअसल भटकते हुए आए हाथी को अचानक ग्रामीणों ने ग्राम के पास देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने हाथी का वीडियो बनाया है। वहीं गांव के पास हाथी के आने की जानकारी वन विभाग को दी है।