मतदान दिवस के दिन सवैतनिक व सामान्य अवकाश घोषित

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में मतदान 03 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा, प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) नियत की गई है। लोकसभा निर्वाचन -2024 के लिए बहुत से मतदाता जो निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं ऐसे नियोजित, कार्यरत प्रत्येक कामगार को मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 ख के प्रावधानुसार संबंधितों को सवैतनिक अवकाश प्रदाय किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 बस्तर (अजजा) में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 89 बीजापुर (अजजा) के लिए जिला बीजापुर में स्थित समस्त कार्यालय के लिए मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 दिन गुरूवार को मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी रहेगा।

Exit mobile version