रायपुर। पद्मश्री पंडवानी कलाकार उषा बारले ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। दरअसल अमित शाह ने 22 मार्च को दिल्ली में उषा बारले को घर आने का आश्वासन दिया था और शाह जी ठीक 2 माह बाद 22 जून को उषा बारले के भिलाई सेक्टर 1 स्थित निवास पहुंचे और अपना वचन निभाया।