रायपुर। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी पदम डाकलिया (अखिल जैन) द्वारा लिखित गाय एक वरदान पुस्तक का प्रकाशन हो चुका है। उन्होंने पुस्तक का विमोचन दादा आदिनाथ के चरणों में पूजन वंदन कर किया। पुस्तक की पहली कॉपी दादा आदिनाथ को अर्पित की गई। गौ माता की जानकारी से लेकर गौ विज्ञान अनुसंधान,औषधि सेवा और ज्योतिष महत्व जैसी महत्वपूर्ण तथ्य का वर्णन पुस्तक में किया गया है। इसके लिए पिछले चार सालों से प्रयास किया जा रहा था, जो सफल रहा।
चार दिवसीय पालीताणा यात्रा के दौरान विशेष धोलका में गुरुजी कुमार पाल भाई शाह से मनोहर गौशाला में चल रहे कार्यों की चर्चा की गई। गुरुजी कुमार पाल भाई ने मनोहर गौशाला के आत्मनिर्भर गौ शाला निर्माण, निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय, 1100 गौ वंश के शेड, जंगल आदि कार्यों की बहुत सराहना की। वहां चल रहे गौमूत्र के अनुसंधान को विश्व स्तर में ख्याति मिले, ऐसी शुभकामना उन्होंने दी। उन्होंने रजत सिक्का आशीर्वाद के रूप में प्रदान किया। साथ ही पुस्तक के प्रकाशन की सराहना की और निवेदन पर गौशाला खैरागढ़ पधारने का आश्वासन दिया।
बाबू मंदिर तलेटी के ऑफिस में गाय एक वरदान का विमोचन
गाय एक वरदान पुस्तक अक्षय तृतीया पर गिरिराज की तलेटी और बाबू के देरासर में दादा आदिनाथ को अर्पित करने के बाद बाबू के देरासर के सर्वाकार महाराज बहादुर सिंह परिवार की तीन पीढ़ियों की मौजूदगी में पुस्तक का विमोचन किया गया। राजेश दुग्गड, ललित दुग्गड, गौतम दुग्गड, अमित दुग्गड कोलकाता निवासी ने मनोहर गौशाला खैरागढ़ आने की सहमति प्रदान की। उन्होंने यहां के कार्यों की सराहना की।