पवित्र पावन धाम राजिम में कुंभ कल्प का आयोजन भाजपा सरकार से ही संभव : दांडी स्वामी सच्चिदानंद

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियांबद। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में पांच साल बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही भव्यता के साथ “रामोत्सव” राजिम कुंभ कल्प आयोजित की गई है। कुंभ के इस आयोजन को लेकर देशभर से यहां पहुंचे साधु–संतों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा है कि पांच साल से अधर्मियों, विधर्मियों का राज था, इनको धर्म से कोई लेना देना नहीं था, धर्मांतरण को इतना ऊंचा तक लेकर गए, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने धर्म की ध्वजा लहराने पुनः भाजपा की सरकार को चुना है और राजिम कुंभ कल्प की सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिसमें एक ही जगह महामंडलेश्वर, शंकराचार्य सहित साधु–संतों का दर्शन लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पवित्र पावन धाम राजिम में कुंभ कल्प का आयोजन भाजपा सरकार से ही संभव है, साधु–संतों में इस भव्य आयोजन को लेकर उमंग और खुशी देखी जा रही है, इसके साथ ही उन्होंने ऐसे आयोजन हर साल होने की बात भी कही है।

Exit mobile version