राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का खुलकर विरोध

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद के राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का विरोध अब खुलकर सामने आ चुका है, भाजपा नेता और कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध खुलेआम कर रहे है, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक आज जिले के छुरा रेस्ट हाऊस पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजिम विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक की इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ा। पार्टी के कद्दावर नेता भाजपा प्रत्याशी के चयन को गलत बता रहे है,

पार्टी नेताओं का आरोप है, कि भाजपा ने राजिम विधानसभा में एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो 2 साल पहले जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए है, पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि रोहित साहू न तो पार्टी के विचारधारा से सरोकार रखते है, और न ही इनका पारिवारिक बैकग्राउंड भाजपा का है, पार्टी के रीति नीति से परे व्यक्ति को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित की है।

ऐसे में विरोध होना लाजमी है, इस मामले में भाजपा के बड़े नेता भले ही सब कुछ ठीक होने की बात कहें मगर राजिम विधानसभा में भाजपा में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है। अब देखना ये होगा कि प्रत्याशी बदलने की मांग पर संगठन क्या रुख अख्तियार करता है। और अगर प्रत्याशी न बदला गया तो तो घर के भीतर ही चल रहे विरोध से पार्टी कैसे उबर पाएगी ये देखना लाजमी होगा।

Exit mobile version