“ऑपरेशन शंखनाद” : 10 पशु तस्कर गिरफ्तार, 37 गौ-वंशों का किया गया रेस्क्यू

जशपुर। एसपी जशपुर और 125 अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर “ऑपरेशन शंखनाद” चलाया। जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर 10 तस्करों को गिरफ्तार किया और 37 गौ-वंश को मुक्त कराया। दबिश के दौरान, तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप, 4 कार, 5 मोटर साइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किए गए थे। गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात किया जाएगा।

विस्तृत जानकारी

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में 125 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पांच टीम बनाकर बलवा ड्रिल, अश्रु गैस सामग्री से लैस होकर बुधवार प्रातः 4 बजे ऑपरेशन शंखनाद चलाया गया। जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की और 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, भावेष समरथ, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे,  उप निरीक्षक सरिता तिवारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक जशपुर का बयान

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा: “जशपुर पुलिस द्वारा आज प्रातः में साईंटांगरटोली में “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुए 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 09 पीकअप वाहन, 04 कार, 05 मोटर साइकिल जब्त किए गए हैं। आने वाले दिनों में पूरे जिले में इस तरह की कार्यवाही की जाएगी और जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जाएगा।”

इस कार्यवाही के दौरान, पुलिस ने समुदाय के युवाओं को अपराध से दूर रहने की सलाह भी दी। पुलिस की सख्त कार्यवाही से तस्करों में भय का माहौल है और इस अभियान से तस्करी पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version