रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। जनपद पंचायत जवा के ग्राम पटियारी की ओर जाने वाली सड़क के अगल-बगल नाली खुली हुई है, जिससे कभी एक बड़ी घटना घट सकती है। संबंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। यदि वाहन चलाते समय जरा सी भी असावधानी होती है तो असमय ही लोगों को चोटिल होना पड सकता है।
विदित हो कि जहां नाली खुली हुई उसी के बगल से कई दुकाने है जहां पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन खुली नाली के इर्द गिर्द खडे कर देते है, जिससे यहां से निकलना और भी मुश्किल हो जाता है। मामला जवा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी (पटियारी) से खबर निकल कर सामने आ रही हैं नाली कई मवेशियों को आपने जाल में फंसाकर मौत के घाट उतार दिया।
जवा/रीवा ग्राम पंचायत देवरी (पटियारी) में बनी सड़क किनारे नाली कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं। नाली को बने कई महीने बीत गए लेकिन अभी तक नाली में क्षत नही होने से आज दिनांक 18 जून शाम के तकरीबन भैंस नाली में गिर गई, जिसमें काफी संघर्ष के बाद भी भैंस को निकलने में नाकाम होने के बाद क्रेन मशीन की मदद से भैंस को सकुशल बाहर निकाला गया। ग्रामीण लोगो का कहना है सरपंच और सचिव के लापरवाही से कई बार छोटे बच्चे और मवेशी नाली में गिर चुके इसके बावजूद भी सक्षम अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ग्रामीणों ने की मांग :
इस संबंध में नागरिको ने मांग की है कि सडक़ के बीचों के नाली के खुले गढ्ढे को बंद करवाया जाए। नगर वासियो ने जिला प्रशसन से मांग की है जल्द से जल्द इस नालीयों की मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य कोई बड़ा हादसा घटित नही हो सके।