जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आज तड़के पुलवामा के फ्रैसीपोरा गांव में तलाश अभियान चलाया।

इसी दौरान सुरक्षा बल के जवान लक्षित स्थान पर पहुंचे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।

Exit mobile version