रायपुर। भाजपा आईटी और सोशल मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रारंभ हो गई है । इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आईटी सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय उपस्थित है।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रवक्ता दीपक महसके, प्रदेश संयोजक प्रशांत ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश पांडे, सह प्रभारी मितूल कोठारी, आईटी प्रभारी सुनील पिल्लई, सहप्रभारी आदित्य कुरील, जिला सोशल मीडिया आईटी सेल संयोजक सहसंयोजक उपस्थित है ।