हमर प्रदेश/राजनीति
रायपुर में 17 जून को होगा कांग्रेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
रायपुर। राजधानी रायपुर में 17 जून को कांग्रेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा । यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्षय में बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, जिला – शहर कमेटी के अध्यक्षों, मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों तथा निगम, मंडल, बोर्ड के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।