ग्राम पंचायत गुजरा में मजदूरी राशि की मांग को लेकर सरपंच सचिव के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। शिवसेना जिला अध्यक्ष वेश कुमार राठौर व उसकी टीम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गुजरा के जनता को हक दिलाने के लिए ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया , जहाँ दो वर्षो से अधिक समय होने के बाद भी धान मंडी में बने चबूतरा में कार्य किए मजदूरों का राशि नहीं दिया गया है। जिन्हे ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव को बोल बोल कर थक चुके थे।

जिसके बाद बड़ी संख्या में गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुँच कर जनपद पंचायत गरियाबंद के सामने धरना दिया। वहीं जनपद पंचायत सीईओ नर्सिंग ध्रुव द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया साथ ही मजदूरी राशि जल्द दिलाने की बात कही गई।

ग्रामीणों ने कहा की यदि समय पर कार्यवाही नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन कर रोड चक्का जाम करने में बाध्य होंगे, जिनका जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Exit mobile version