रिपोर्टर : धनंजय चंद
निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति छत्तीसगढ़ राज्य कमिटी द्वारा एक दिवसीय परलकोट बंद। रैली और जनसभा में उमड़ी जनसैलाब, बंगलादेश में हो रहे हिन्दू अल्पसंख्यको के प्रति अत्यचार, अमानवीय, क्रूरतापूर्ण तथा महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार के विरुद्ध में पखांजुर एक दिवसीय धारण प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें बड़े संख्या में हिंदू जनसभा में शामिल हुए है।
सभास्थल तथा आसपास लोगो का जमाबड़ा सुबह से आपने माध्यम से पहुच रहे है लोग, मंच पर पहुंचे विभिन्न राज्यों के समुदाय के पदाधिकारी। 20 हज़ार से ज़्यादा की भीड़ पहुँची नेताजी स्टेडियम। परलकोट महाबंद को सर्वसमाज का समर्थन। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात। पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर तैनात, शांतिपूर्ण हो रहा है जनसभा।