एक भैंसे की कीमत एक-एक करोड़

न्युज डेस्क। दुनिया में कई चीज़ों की कीमत बढ़ती देखी होगी आप ने लेकिन क्या भैसे की करोडो में कीमत सुनी हैं। जी है हम बात कर रहे हैं पुष्कर मेले की, जहां एक भैंसा अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। भैंसे का नाम अनमोल है और वजन 1500 किलो है। वह फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है।

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर धाम में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक पशु अपनी पहचान बना रहे हैं. इस बीच पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की धमाकेदार एंट्री हो गई है. भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मेले की रौनक बढ़ाने आया अनमोल नाम का भैंसा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. सभी लोग अनमोल के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अपनी कीमत और भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Exit mobile version