12 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल व अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बाजी लाल सिंह के निर्देशन मार्गदर्शन में बिंद्रनवगढ़ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यदुराज ठाकुर के द्वारा 4 फ़रवरी को ग्राम भ्रमण दौरान दौरान मुखबीर सूचना तस्दीक पर आरोपी संतराम साहू निवासी पोटिया थाना पीपरछेड़ी हाल निवासी महेंद्रगढ़ थाना मैनपुर जिला गरियाबंद को अवैध रूप से शराब पैदल परिवहन करते पकड़ा गया उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 18 सो रुपए जब तक आरोपी संतराम साहू के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यादुराज ठाकुर प्र आर रणजीत साहू, चूड़ामणि देवता आर , दुगेश, ज्ञानदास, भानु, खोमन कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी आरोपी संतराम साहू पिता फिरतू राम उम्र 40 वर्ष निवासी पोटिया थाना पीपरछेड़ी हाल निवासी महेंद्रगढ़ थाना मैनपुर जिला गरियाबंद।