बीजापुर में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश, नक्सलियों ने एक और भाजपा नेता की निर्मम तरीके से की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. इलाके में एक और भाजपा नेता की नक्सली संगठन द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. नक्सलियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जांगला थानाक्षेत्र के कोटामेट्टा के जंगलों में माओवाद संगठन के स्माल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जांगला थाना क्षेत्र के कोटमेट्टा के जंगलों का यह पूरा मामला है।

कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया था कि तिरूपति कटला(भाजपा नेता) एक शादी में गए थे. जिस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हमारी टीम मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version