छत्तीसगढ़
फिर एक बार लगा मुख्य मार्ग में बाजार, नगरपालिका हुआ बुरी तरह नाकाम
किरंदुल। किरंदुल के लिए आज पूरी तरह नाकामी को दर्शाता नजर आया, मुख्य बाजार में रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसकी वजह से सप्ताहिज हाट बाजार गाँदीनगर में जहां 73 लाख की लागत से निर्माण हुआ था जो आज भी खाली पड़ा हुआ है।
हाट बाज़ार की राह जोहता हाट बाजार जो 2007 मे बन कर तैयार हुआ था, लेकिन व्यापारियों के गाँदीनगर नहीं जाने की वजह से आज भी खाली पड़ा हुआ है।
आज की सुबह किरंदुल मे साप्ताहिक बाजार का दिन है, जो सुबह 7 बजे से 1 बजे तक चलता है।
आज मार्किट में सड़क का काम चलने के कारण पूरा बाजार मुख्य मार्ग मे बैठा हुआ है। किरंदुल की जनता परेशान है की ये व्यवस्था में कब सुधार आएगा।