एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वहीं भूपेश के नेतृत्व में प्रदेश में केवल घोटाले हो रहे है:अरुण साव
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज आयोजित प्रदेश कार्यसमिति में अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और उसे जन-जन तक पहुँचाने की बात कही। साथ ही भूपेश सरकार द्वारा घोटाले पर घोटाले करते हुए छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक कार्यकाल के 9 वर्ष पूरा करने वाले हैं। ये नौ वर्ष वास्तव में देश के विकास की गाथा बयान कर रहा है। इसकी तुलना हम शक्ति उपासना के पावन पर्व ‘नवरात्र’ से करें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। भारत के इतिहास में यह कालखंड ऐसे याद किया जाएगा, जैसे बाहरी-भीतरी दुश्मनों से लड़ने, ग़रीबी-अशिक्षा-भ्रष्टाचार आदि शुम्भ-निशुम्भों, माहिषासुरों का मर्दन करने के लिए भारत में शक्ति का अवतार हुआ हो।
तमाम तरह की चुनौतियों -आपदाओं को जिस तरह मोदी जी ने अवसर में बदल दिया, वह चमत्कृत करता है। सारा विश्व आज भारत के विकास और मज़बूत नेतृत्व को देख रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास गाथा के नवम अध्याय के सम्पूर्ण होने को पार्टी ने एक महोत्सव के रूप में मनाना तय किया है। इस अवसर पर हम अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे, महा जनसंपर्क अभियान चलेगा।
श्री साव ने कहा कि एक तरफ जहां देश मोदी जी के नेतृत्व में बुलेट की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, हममें आज एक भारतीय के रूप में गौरव भाव जगा रहा है, वहीं भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आज छत्तीसगढियों को शर्मिंदा करने का कोई भी अवसर चूकना नहीं चाहती। आज समूचे देश में छत्तीसगढ़ का ज़िक्र केवल और केवल ‘घपलों-घोटालों’ के लिए हो रहा है। 2 हजार करोड़ के पकड़ में आए शराब घोटाले, जो पता नहीं आगे कितने हज़ार करोड़ तक जाएगा, 5 सौ करोड़ से अधिक के अभी तक पकड़ में आए कोयला आदि के घोटाले, 5 हज़ार करोड़ से ऊपर का चावल घोटाला जिसमें हम छत्तीसगढियों के मुंह से निवाला तक छीन कर भूपेश उसे दस जनपथ की भेंट कर आए, गोमाता के नाम पर अभी तक के आकलन के अनुसार 13 सौ करोड़ से अधिक के घोटाले जिसे ‘चारा घोटाले’ की तर्ज़ पर अंजाम दिया गया है। सीमेंट, रेत, ज़मीन… किसी को इस लुटेरी कांग्रेस ने नहीं छोड़ा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परसों ही सीमा की रक्षा करने वाला जवान और हमारे किसान, ऐसे तीन लोग जांजगीर में काल-कवलित हो गए। ऐन उससे पहले ही जबकि बघेल अवैध शराब खपत के कारण को बहाना बना कर शराबबंदी नहीं करने को उचित बता रहे थे, तभी यह दुखद घटना हुई। प्रदेश के नारायणपुर में तो जब भाजपा, शराब के खिलाफ महाधरना दे रही थी, तभी ट्रक भर अवैध शराब पकड़ा गया, फिर भी गाल बजाते, डींगें हांकते रहे मुख्यमंत्री।
श्री साव ने कहा कि महतारी हुंकार रैली, मोर आवास मोर अधिकार, राशन घोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन, आंदोलन, बेरोज़गारी आदि विषय पर लगातार जनता के बीच जाकर सफल आयोजन करते रहे हैं, इससे कांग्रेस सरकार हिल गयी है। बौखलाहट में ये अब हिंसा, मारपीट और गाली-गलौज तक पर उतारू हो गए हैं।
श्री साव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दृढ़ता से डटे रहने का आह्वान करते हुए अटल जी को उद्धृत किया :-
कभी थे अकेले हुए आज इतने
नहीं तब डरे तो भला अब डरेंगे
विरोधों के सागर में चट्टान हैं हम
जो टकराएँगे, मौत अपनी मरेंगे
जो टकराएँगे, मौत अपनी मरेंगे।