रिपोर्टर : मनोज शर्मा
जांजगीर चांपा। सावन का चौथा सोमवार सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जांजगीर-चांपा के पिथमपुर कालेश्वर नाथ मंदिर में तमाम शिवालयों में भक्त भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।
मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के भक्त मंदिर पहुंच गए और पूजा अर्चना की, सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अराधना की जाती है. सावन के सोमवार को और भी ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है. भगवान शिव की पूजा और दर्शन करने से उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है. मंदिरों में लगातार घन्टे की आवाज के साथ, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लग रहे हैं.