रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। विश्वकर्मा पूजा के दिन इमरजेंसी मेडिकल टेकनिशन रोहित तातपल्ली, पायलेट दिलीप और टी राजेंद्र द्वारा बीजापुर जिले के उसूर एवं आवापल्ली ब्लॉक में एंबुलेंस वाहन की पूजा पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ की है और लोगो की सेवा में हर संभव वाहन सुचारू रूप से चले और मुसीबत में पसे लोगो को पूरी सुविधा के साथ इलाज के स्थान में पहुंचा सके इसकी दुवा विश्वकर्मा भगवान से की है और हर व्यक्ति की जान बचाने का आशीर्वाद मांगा है।
बीजापुर जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनौतियों के बीच में रहकर ये योधा लोगो की जान बचाने का कार्य करते है, जहां नक्सल समस्या सर्वाधिक है और जहा जाना संभव नहीं होता, वहां तक पहुंच कर आम जनता को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचा कर जीवन संरक्षण का कार्य कार्य करते हैं। ये योद्धा ऐसे योद्धाओं के लिए और भी अच्छे से सेवा देने के लिए सरकार को अहम कदम उठाना चाहिए।